Close

बालोद: प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत

बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में बड़ा हादसा हो गया , जिसमें मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीती रात करीबन 11 बजे चार लोगों की मौत हो गई। बालोद नगर के सलूजा परिवार के मां-बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गई हुई।



बताया जा रहा है कि रायपुर से एक पारिवारिक कार्य पूरा कर परिवार के लोग कार से अपने घर बालोद लौट रहे थे। तभी कच्चे माइंस का लोहा भरकर रायपुर की ओर जा रही ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार सलूजा परिवार की पत्नी सिमरन कौर, पुत्र राजवीर सलूजा, चालक सहित एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खप्परवाड़ा की घटना है। बताया जा रहा है कि जिस कार से सलूजा परिवार घर लौट रहा था वह किसी राहुल कंपनी नामक ट्रेवल एजेंसी की थी। जो कि रायपुर से बालोद तक रेंट पर आ रही थी।

 

scroll to top