Close

ईरान ने पाकिस्तान में फिर किया सर्जिकल स्ट्राइक, जैश अल अदल का शीर्ष कमांडर ढेर

 

इंटरनेशनल न्यूज़। ईरान और पाकिस्तान के बीच विवाद लगातार जारी है। ईरान ने एक बार फिर पाकिस्तान में आतंकियों की ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस हमले में जैश अल-अदल के कमांडर इस्माइल शाह बख्श को मार गिराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी सेना ने पाकिस्तानी की सीमा में घुसकर सुनियोजित तरीके से आतंकी संगठन जैश अल अदल के शीर्ष कमांडर इस्माइल शाह बख्श और उसके कुछ साथियों को ढेर कर दिया। इससे पहले बीते दिनों ही ईरान ने पाकिस्तान की सीमा में हवाई हमला किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी ईरान के खिलाफ जवाबी हमला किया था। इससे दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था।

कब हुआ जैश अल-अदल का गठन
जैश अल अदल का गठन साल 2012 में हुआ था। जैश अल-अदल ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत का एक सुन्नी आतंकी समूह है। इस संगठन को ईरान की सरकार आतंकी संगठन मानती है।ईरान में हुए कई हमलों में इस संगठन का हाथ माना जाता है। पिछले साल दिसंबर में सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ था। उस हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। इस हमले के पीछे भी जैश अल अदल का हाथ बताया गया था।

scroll to top