विधायक धनेन्द्र साहू ने दिये प्रतिभावान छात्रों को स्मृति चिन्ह, राजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट
राजिम। स्कूल शिक्षा विभाग आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा आयोजित स्कूली छात्रों के कार्यक्रम के मुख्यअतिथि धनेन्द्र साहू ने कहा कि पढ़ाई में निरंतरता होनी चाहिए, लेकिन कोरोना काल के कारण पिछले दो वर्षो से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने पढ़ाई तुंहर द्वार जैसे योजना चलाकार जोड़े रखा। आॅफलाईन, आॅनलाईन में निरंतर लगे रहे। यहां कला संस्कृति की अपार संभावनाएं है। इस कार्यक्रम में तीन जिला धमतरी, रायपुर एवं गरियाबंद के बच्चे लाभान्वित हुए है।
छात्रों की प्रतिभा खुलकर सामने आयी है। बच्चों के भविष्य को अच्छा गढ़ा जाए इस दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित कर रहे है। युवा, किसान, मजदूर आदि के मेहनत से नया छत्तीसगढ़ राज्य गढ़ना है, अब इसमें कोई शंका नहीं है कि छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित फिंगेश्वर के जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बच्चों के सोच के अनुसार उन्हें शिक्षा मिले इसलिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल खोले है। गरियाबंद जिला के पंाचों ब्लाॅक फिंगेश्वर, मैनपुर, छुरा, देवभोग एवं गरियाबंद में यह संचालित है इसमें गरीब तबके के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
विभागीय प्रतिवेदन जिला शिक्षाधिकारी ने पढ़ा। इस मौके पर प्रमुख रूप से केन्द्रीय समिति के विशिष्ट सदस्य रमेश पहाड़िया, छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जनक धु्रुव, भुजिया विकास अभिकरण के शुभचंद, इकबाल सिंह सोरी, भावसिंह साहू, रामकुमार गोस्वामी, गिरीश रजानी, गोदूराम दनके, कालूराम ध्रुव, डी.के.ठाकुर, विष्णु जांगड़े, साधु निषाद, शब्बीर खान, चतुर जगत, सौरभ शर्मा, रामा यादव, संतोष सेन, मंगराज सोनकर, जय साहू, प्रकाशचंद साहू, विक्रम सोनी, नीरज ठाकुर मंचासीन थे। अतिथियों ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। इस मौके पर तीनों जिला के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- स्कूली छात्रों ने मेले में बिखेरा संस्कृति के विभिन्न रंग
One Comment
Comments are closed.