Close

मनीष सिसोदिया से CBI आज करेगी पूछताछ, धारा-144 लागू

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) आज पूछताछ करेगी। वहीं मनीष सिसोदिया के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीबीआई दफ्तर के आसपास भी धारा-144 लागू कर दी गई है।सिसोदिया के घर के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने उनके घर की एंट्री के दोनों तरफ 4 लेयर के बैरिकेड लगा दिए हैं।

पुलिस ने CBI मुख्यालय की तरफ जाने वाले कई रास्तों को भी बैरिकेंडिग लगाकर बंद कर दिया है। सीबीआई हेडक्वार्टर के पास भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं, भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।

 

 

scroll to top