Close

CG Assembly Breaking : विधानसभा में गूंजा जंगल सफारी में वन्यजीवों की मौत का मुद्दा, कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंस ने उठाया मामला…

रायपुर : विधानसभा में गूंजा जंगल सफारी में वन्यजीवों की मौत का मुद्दा,

कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंस ने उठाया वन्यजीवों की मौत का मुद्दा,

वनमंत्री केदार कश्यप ने दिया जवाब- 2023 से जनवरी 2024 के बीच 74 वन्यजीवों की जंगल सफारी में हुई मौत,

घटना के संबंध में विशेषज्ञों से जांच कराई गई है,

वन्यजीवों को आवश्यक दवाएं दी जा रही है,

टीकाकरण का प्रयास भी किया जा रहा है,

किसी की उम्र ज्यादा हो गई थी तो कुछ लोगों की आपसी झगड़े में मौत हुई ,

वन्य प्राणियों के सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था है, चिकित्सा का कंपाउंडर भी है ,

विधायक ने पूछा कि इस मामले में किसी अधिकारी और डॉक्टर के लापरवाही सामने आई है क्या ?

मंत्री ने कहा कि सेंट्रल जू अथॉरिटी से इसकी जांच कराने का एलान किया

डॉक्टर राकेश वर्मा और कंपाउंडर सोनल मिश्रा के खिलाफ को शो काल नोटिस जारी किया गया ,

विधानसभा अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि किसी बेदाग और कुशल डॉक्टर को वहां भेजे .

scroll to top