Close

विधानसभा बजट सत्र : सीएम ने पेश किया अनुपूरक बजट, सदन कल तक के लिए स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के विधानसभा पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रगान और राजगीत के बाद राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने अंग्रेजी में अभिभाषण दिया। राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होने के बाद भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट पेश किया। इस पर 2 मार्च को चर्चा होगी। इसके बाद सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विपक्ष ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी ने आप के खिलाफ याचिका दायर की है। क्या सरकार राज्यपाल को मान्यता देती है। हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया। राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सदन में लगातार हंगामा होता रहा। विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्यपाल पर सरकार को भरोसा नहीं है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के 16वें सत्र के पहले दिन अंग्रेजी में अभिभाषण पढ़ना प्रारम्भ किया। इस पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि राज्यपाल जी अंग्रेजी में अभिभाषण का मतलब नहीं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्यपाल के खिलाफ सरकार कोर्ट गई है, उन्हीं से राज्य सरकार अभिभाषण पढ़वा रही है। सौरभ सिंह ने अंग्रेजी में बताया- सरकार आपके खिलाफ कोर्ट गई है।

scroll to top