Close

अब से कुछ देर बाद पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, कार्यकाल के तीसरा बजट पेश करेंगे मुख्यमंत्री, आज इन वर्गों के लिए खुल सकता है बजट का पिटारा

रायपुर 1 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ का बजट अब से कुछ देर बाद पेश होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे। बजट में बेरोजगारों के लिए रोजगार सृजन के साथ-साथ उद्योग, किसानों व कर्मचारियों के लिए भी आज के बजट में कुछ ऐलान हो सकता है। वहीं कुछ नयी योजनाओं को शुरू करने का भी ऐलान आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बजट में कर सकते हैं। कुछ कॉलेजों को भी खोलने का बजट में प्रावधान रखा गया है।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हालांकि अभी तक बजट कोलेकर पत्ते नहीं खोले हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मीडिया ने जब सवाल पूछा था तो बजट को लेकर उन्होंने कहा था कि इंतजार कर लीजिये, कुछ देर में तो बजट पेश हो ही जायेगा।

बजट पेश होने के पहले कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को हरी झंडी दी जायेगी। हालांकि विपक्ष ने बजट के पहले ही बजट को निराशाजनक होने की बात कह दी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने जहां बजट को जीरो होने की बत कही है, तो नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि ये बजट निराशाजनक और हताशा वाला होगा।

scroll to top