Close

सस्ते दामों पर प्रॉपर्टी खरदीने का सुनहरा मौका, 5 मार्च से शुरू होगी एसबीआई की ई-नीलामी

SBI

आप अगर प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने पास गिरवी रखी प्रॉपर्टी को नीलाम करने जा रहा है. ई-ऑक्शन  5 मार्च से शुरू होगा.

इस ई-नीलामी में सस्ते आवासीय व कॉमर्शियल संपत्तियां, जमीन, प्लांट व मशीनरी, गाड़ियां और अन्य कई चीजों को सस्ते में खरीदने का अवसर मिलेगा. ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. एसबीआई ने ट्वीट कर इस ई नीलामी की जानकारी दी है.

बैंक अपने ग्राहकों को कर्ज देने के बदले में संपत्तियां गिरवी रखवाता है. ग्राहक अगर लोन चुकाने में नकाम रहता है तो बैंक बकाए की वसूली के लिए उनकी बंधक संपत्तियों की नीलामी करता है. बंधक संपत्तियों के अलावा बैंक न्यायालय द्वारा कुर्क की गई अचल संपत्तियों की भी नीलामी करवाता है.

ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा करवानी होगी.

ब्रांच पर KYC की पूरी डिटेल के लिए सभी डॉक्युमेंट्स जमा करना होगा.

वैलिड डिजिटल सिग्नेचर जरूरी होगा.

ब्रांच पर EMD और KYC डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद ई-नीलामी करने वालों की ओर से बिडर्स के ईमेल ID पर लॉगिन ID और पासवर्ड भेज दिया जाएगा, जिसके जरिए नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं.

scroll to top