Close

बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 51 हजार के नीचे बंद, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया. गुरुवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 900 अंकों तक की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी में 265 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई.

दिन के कारोबार में निफ्टी ने 15000 का स्तर भी तोड़ दिया तो वहीं सेंसेक्स 51 हजार के स्तर के नीचे ही कारोबार करता दिखा. गुरुवार को सेंसेक्स 598.57 अंक (1.16%) गिरकर 50846.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 164.85 (1.08%) गिरकर 15080.75 के स्तर पर बंद हुआ.

दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 51256.55 का हाई स्तर छुआ, वहीं 50539.92 का लो बनाया. इसके अलावा निफ्टी का दिन का हाई स्तर 15202.35 रहा तो वहीं निफ्टी ने 14980.20 का लो बनाया. वहीं आज निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मालकैप 100 बढ़त के साथ बंद हुए. इनके अलावा लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

टॉप गेनर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, अडानी पोर्ट और ग्रासिम के शेयर रहे. इसके अलावा टॉप लुजर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, एचडीएफसी और टाटा मोटर्स के शेयर रहे.

scroll to top