Close

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 440 अंक लुढ़का, निफ्टी 15 हजार के नीचे

नई दिल्ली: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट के कारण निफ्टी 15 हजार के स्तर के नीचे आ गया. वहीं सेंसेक्स 50500 के स्तर के नीचे कारोबार करता हुआ दिखा. शुक्रवार को बाजार में लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में दिखे.

शुक्रवार को सेंसेक्स कारोबार के दौरान 685 अंक तक टूटा. वहीं सेंसेक्स 440.76 अंक (0.87%) की गिरावट के साथ 50405.32 के स्तर पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स ने 50886.19 के स्तर का हाई लगाया और 50160.54 के स्तर का लो बनाया.

इसके अलावा निफ्टी में भी आज फिर से गिरावट का रुख रहा. कारोबार के दौरान निफ्टी 218 अंक तक लुढ़क गया. इसके साथ ही आज निफ्टी 142.65 अंक (0.95%) की गिरावट के साथ 14938.10 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने दिन के कारोबार में 15092.35 का हाई बनाया और 14862.10 का लो बनाया.

शुक्रवार को पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी बैंक में भी जबरदस्त गिरावट देखी गई. निफ्टी बैंक में दिन के कारोबार में 900 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई. इसके अलावा निफ्टी मेटल में 2.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई.

शुक्रवार को टॉप गेनर्स में ओएनजीसी, गेल, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा रहे. वहीं टॉप लुजर्स में इंडसइंड बैंक, विप्रो, टाटा मोटर्स और यूपीएल रहे. इसके अलावा वोडाफोन आइडिया, पीएनबी, भेल और येस बैंक के शेयरों में हाई वॉल्यूम के साथ कारोबार होता देखा गया.

scroll to top