Close

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! डीए एरियर को लेकर आया बड़ा अपडेट, होली पर मिलेगा तोहफा

होली के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश के करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को खास तोहफा देने वाली है. सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (7th Pay Commission DA Hike) की घोषणा करने वाली है. सरकार होली से पहले घोषणा कर सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि सरकार 5 राज्यों के चुनाव के खत्म होने के बाद और होली से पहले कर्मचारियों को यह गिफ्ट दे सकती है.

कई रिपोर्ट ने यह दावा किया है कि सरकार मंहगाई भत्ते में करीब 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है. मौजूदा समय में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) 31 प्रतिशत है जिसे अब 34 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा फायदा मिलेगा. अगर सरकार इस बढ़त को मजदूर करती है तो कर्मचारियों 73,440 से लेकर 2,32,152 20 रुपये तक का लाभ मिलेगा.

सैलरी में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी

अगर सरकार 3 प्रतिशत डीए में बढ़ोतरी करती है तो कर्मचारियों की सैलरी में करीब 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले अक्टूबर में 3 प्रतिशत और जुलाई में करीब 11 प्रतिशत बढ़ाया गया था. अब सरकार अगर इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है तो यह 34 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. AICPI के आकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में देश में मंहगाई दर 34.04% तक पहुंच गया है.

सबस कम बेसिक सैलरी पर DA कैल्कुलेशन

  • बेसिक सैलरी-18,000
  • पहले का डीए-31 प्रतिशत पर 5,580 रुपये प्रति महीना
  • अब का डीए-34 प्रतिशत पर 6,120 रुपये प्रति महीना
  • हर महीने होने वाली बढ़ोतरी- 6,120 – 5,580 = 540
  • एक साल में बढ़ने वाली सैलरी-540×12= 6,480 रुपये
  • कुल डीए एक साल का- 73,440 रुपये

सबसे ज्यादा बेसिक सैलरी पर DA कैल्कुलेशन

  • बेसिक सैलरी-56,900
  • पहले का डीए-31 प्रतिशत पर 17,639 रुपये प्रति महीना
  • अब का डीए-34 प्रतिशत पर 19,346 रुपये प्रति महीना
  • हर महीने होने वाली बढ़ता-19346-17639 = 1707 रुपये प्रति महीना
  • एक साल में बढ़ने वाली सैलरी- 1707 x 12 = 20,484 रुपये प्रति महीना
  • कुल डीए एक साल का- 19346 X 12 = 2,32,152 रुपये

 

यह भी पढ़ें- भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र में विदेशी निवेश में तेजी, पांच सालों में बढ़कर 23.9 अरब डॉलर पर आया- फिक्की

One Comment
scroll to top