भारतीय शेयर बाजार के भारी गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं. एशियाई शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. वहीं एसचीएक्स निफ्टी 458 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. रुस यूक्रेन युद्ध के चलते चलते शेयर बाजार में साफतौर पर घबराहट नजर आ रही है. निकेई 225 819 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा है तो हैंगसेंग 768 अंक, ताईवान का इंडेक्स 3.15 फीसदी गिरकर यानि 560 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा है. शंघाई का इंडेक्स भी 1.45 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है.
कच्चे तेल के दामों में आई रिकॉर्ड उछाल के चलते भी शेयर बाजारों में भारी गिरावट है. कच्चा तेल 140 ड़ॉलर प्रति बैरल के करीब जा पहुंचा है जो 2008 के बाद से इसका उच्चतम स्तर है. माना जा रहा है कमोडिटी के बढ़ते दामों के चलते महंगाई बढ़ेगी जिसकी चिंता शेयर बाजार में देखी जा रही है साथ ही कंपनियों की लागत भी इसके चलते बढ़ेगी.
बीते हफ्ते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी तब सेंसेक्स 768 अंक गिरकर 54,338 और निफ्टी 252 अंक गिरकर 16,245 अंकों पर बंद हुआ था. जनवरी 2022 में निफ्टी 17826 के अपने लेवल से करीब 1600 अंक नीचे आ चुका है.
शुक्रवार के कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों ने सबसे ज्यादा बिकवाली की. विदेशी निवेशकों ने 4 मार्च 2022 को कुल 7,631 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच डाले. 26 फरवरी 2021 के बाद एक दिन में विदेशी निवेशकों की ये बड़ी बिकवाली है. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 4,739 करोड़ रुपये के शेयर्स की खरीदारी की है.
भारतीय शेयर बाजार की नजर आज खत्म हो रहे विधानसभा चुनावों और उसके बाद आने वाले एक्जिट पोल पर भी है. जिसपर शेयर बाजार की दिशा तय होगी.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! सरसों का तेल हो गया सस्ता, जल्दी से चेक करें 1 लीटर तेल का भाव
One Comment
Comments are closed.