रायपुर/जगदलपुर।केंद्र सरकार और खासकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीनस्थ अधिकारी देश के आईबी निदेशक तपन डेका, छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा के साथ बस्तर संभाग के अंतिम छोर के जिले सुकमा के मुख्यालय पहुंचे, वहां जगदलपुर के आईजी सुंदर राज पी ने उनकी अगवानी की।
सुकमा जिला मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है बताया जाता है कि नक्सलियों के द्वारा जो रणनीति बदली गई है, उस पर गंभीर मंथन किया जा रहा है.
नवंबर और दिसंबर माह 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव है और आईबी की रिपोर्ट केंद्र सरकार के लिए काफी महत्व रखती है, भाजपा की टिकट वितरण में एक महत्वपूर्ण रोल भी अदा करती है, सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अंदर खाने की भी रिपोर्ट लेकर, सुकमा जिला मुख्यालय में बैठक समाप्त कर, रायपुर आने के बाद रिपोर्ट लेकर ही नई दिल्ली जाएंगे.