Close

प्रतियोगी परीक्षाओं में स्वअध्ययन ज्यादा महत्वपूर्ण -पद्मिनी

कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाईनगर में 15 दिन तक चले  ’मूल्य वर्धित पाठ्यक्रमका  समापन

भिलाई नगर। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाईनगर में ’मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए दुर्ग की अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू ने कहा कि राज्य सेवा परीक्षाओं की तैयारियों के लिए  विद्यार्थियों को केवल कोचिंग के भरोसे रहने के बजाय स्वअध्ययन पर अधिक ध्यान देना चाहिए , जितना अधिक अध्ययन करेंगे, लिखने की क्षमताओं का उतना अधिक विकास होता है। अधिक से अधिक किताबें पढ़कर अपनी विचारशक्ति, अभिव्यक्ति क्षमता को विकसित कर सकते हैं। राज्य सेवाओं की नियुक्तियों में इस समय अवसर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अपनी तैयारियां रखें और आगे बढ़ें।

कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाईनगर के ’कला संकाय’ द्वारा ’राज्य सेवा परीक्षाओं के लिए तैयारियां’ विषय पर 30 घंटे के इस ’मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम’ की शुरुआत 17 फरवरी को हुई थी, जिसका समापन 7 मार्च को हुआ। ’मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम’ 2021-22 के तहत पिछले 15 दिनों तक विभिन्न प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को कई तरह की जानकारियां दी गई और उनका मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष जैन ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का समय है और केवल डिग्रियों के दम पर अच्छी नौकरी मिलना कठिन होता जा रहा है, इसलिए अपनी डिग्रियों के साथ अतिरिक्त हुनर होनी जरूरी है।महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. आर.पी. अग्रवाल ने स्वागत भाषण में कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर दृढ़ता पूर्वक आगे बढ़ना चाहिए । गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में लक्ष्य पर निगाह बनाकर कठिन परिश्रम करने से ही सफलता मिलती है।

इस समारोह में 27 प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण वितरित किए  गए , तथा 9 विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार स्वरूप 3-3 किताबों का सेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लखन चौधरी ने तथा आभार प्रदर्शन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. सुधीर शर्मा ने किया। इस अवसर पर कला संकाय के संकाय प्रभारी डॉ एनएस पटेल, डॉ. विनय शर्मा,  अनुराग पाण्डेय, डॉ सलीम अकील, डॉ. केएन दिनेश, डॉ आरके ठाकुर, डॉ. मणीमेखला शुक्ला, डॉ फिरोजा अली, डॉ अजय सिंह, मजहर खान, श्रीमती अरूणा चौबे, अजय साहू सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: मेष, तुला और मीन राशि वालों को हो सकती है हानि, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

One Comment
scroll to top