० विधायक एवं ब्लाॅक कांग्रेस कामेटियों के आयोजन अवसर पर लोग गुलाल – अबीर के रंग से रंगीन हुए
० फाग गीत के साथ होली के नगाड़ों की थाप एवं डीजे की धुन में विधायक एवं लोग थिरके
रायपुर/धमतरी (राजेन्द्र ठाकुर)। सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 के विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव ने अपने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत वन विभाग विश्राम गृह बिरगुड़ी परिसर में सपरिवार होली मिलन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।
उक्त अवसर पर सिहावा विधानसभा क्षेत्र एवं आसपास से आये ग्रामीण महिला पुरूषों के अलावा कांग्रेस के विभिन्न संगठन के लोगों ने विधायक को गुलाल अबीर लगाकर शुभकामना संदेश देने के साथ-साथ विधायक को निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में विजयी होने गुलाल अबीर लगाकर अग्रिम शुभकामना संदेश देते नजर आयैं.
उक्त अवसर पर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के चार अलग अलग ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी क्रमंशः बेलरगांव, नगरी, मगरलोड एवं कुकरेल से पहुंचे कांग्रेस के विभिन्न संगठनों, राजनैतिक, गैर राजनैतिक, व्यवसायिक संगठन के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में लोग होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर एक दुसरे को गुलाल लगाकर हर्षाेल्लास के साथ होली पर्व मनाये। उक्त समय सिहावा क्षेत्र के विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव कार्यक्रम उपस्थित बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आर्शीवाद लेते नजर आई तत्पश्चात् वहां बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के साथ एक दुसरे को गुलाल अबीर लगाकर विधायक के साथ लोग नगाड़े के थाप के साथ फाग गीत एवं डीजे के धुन पर थिरक कर होली मिलन का कार्यक्रम हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने के बाद वहां उपस्थित लोगों साथ सामुहिक भोजन किय.
उक्त अवसर पर कैलाशनाथ प्रजापती अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव, भुषण साहू अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी नगरी, डीहूराम साहू अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मगरलोड व ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी कुकरेल के अलावा कांग्रेस के विभिन्न संगठनों, राजनैतिक, गैर राजनैतिक, विभिन्न व्यवसायिक संगठन के अलावा आये आस पास ग्रामों से बड़ी संख्या में लोग होली मिलन के कार्यक्रम में शरीक हुये।