Close

राजिम के डाॅ. गुरप्रीत कौर ’’अपराजिता अवार्ड से विभूषित’’

० यह अवार्ड महिला दिवस के अवसर पर वैदेही मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया
0 श्रृति हलधर, वंदना गोपाल शर्मा, वनिता अग्रवाल एवं अन्य महिलाएं भी सामाजिक उत्कृष्ट कार्याें के लिये अपराजिता अवार्ड से नवाजे गये

रायपुर/राजिम (राजेन्द्र ठाकुर)। सामाजिक संस्था वैदेही मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी पायल नगरानी द्वारा वै.मु.सो.वेल.सोसायटी रायपुर के 8 वर्ष पूर्ण होने पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर गोल्डन हैरिटेज नहरपारा रायपुर में एक सामाजिक कार्यक्रम ’’अपराजिता सम्मान समारोह 2023’’ का आयोजन किया गया।
सामाजिक संस्था वै.मु.सो.वेल.फेय.सोसायटी द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में कौर मल्टीस्पेश्यलिटी हास्पिटल एवं प्रसूति गृह के महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ. गुरप्रीत कौर एम.बी.बी.एस. (एम.एस.) के अलावा अन्य महिलाएं अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई थी, जिन्हें भी उत्कृष्ट कार्य किये जाने के लिए अवार्ड प्रदान कर सम्मिनित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में चयनित महिलाओं को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उल्लेखनीय कार्याें के लिये उन्हें वै.मु.सो.वेल.फेय.सोसायटी द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपराजित सम्मान समारोह 2023 में श्रृति हलधर, वंदना गोपाल शर्मा, श्रद्वादानी, रूचि वर्मा, उमास्वामी, वनिता अग्रवाल, वर्षा शर्मा, सुवर्णा त्रिवेद्वी, प्रतिभा शर्मा, मांडवी सिंग एवं अनिता दुबे को अपराजिता सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती शशि महिलांग अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् महासमंुद, समाज सेविका वनिता सोनकर एवं महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ. गुरप्रीत कौर अतिथि के रूप में उपस्थित थी, कार्यक्रम का संचालन पायल नगरानी वै.मु.सो.वेल.फेय.सोसायटी ने की।
वही कार्यक्रम में अतिथि के रूप मंें उपस्थित डाॅ. गुरप्रीत कौर को चिकित्सा के क्षेत्र में एवं समाज में उत्कृष्ट समाज सेविका होने के कारण उन्हेें कार्यक्रम में उपस्थित अन्य महिलाओं के साथ वैदिह मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रशस्ती पत्र, मोमेन्टो अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन में अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

scroll to top