Close

बिलासपुर: सोढ़ी सर्किल जंगल में वन्यजीवों का शिकार करने वाले करीब नौ आरोपीयों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। सोढ़ी सर्किल के जंगल में वन्यजीव की शिकार की सुचना डीएफओ कुमार निशांत को मिली थी जानकारी दी गई की बिटकुला और सोढी सर्किल के जंगल में वनप्राणियों का शिकार किया जा रहा है। इसपर डीएफओ कुमार निशांत ने सोढी सर्किल के डिप्टी रेंजर हफिज खान को। शिकार करने वाले आरोपीयों को पकड़ने का निर्देश दिया गया।

जिस पर रेंजर हफिज खान ने सोढी और बिटकुला के जंगल मे आसपास के वनरक्षक चंद्रहास तिवारी,नवापारा के वनरक्षक रविंद्र महिला,जेवरा के रमेश ठाकुर और बिटकुला प्रबंधन समिति को लेकर घेराबंदी की जिसके बाद कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़कर उनसे तलाशी ली तब उनके पास से बनबिलाव,कबर बिज्जू और वनप्रजाति के अन्य वन्य प्राणी मिले है।पूछताछ के दौरान पता चला कि सोढी के जंगल और पीपरानार में सभी वन प्राणियों को मारने के बाद उसका मांस खाने के लिए थे उपयोग करने वाले थे। सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

scroll to top