Close

30 मिनट में मिलेगा 20 लाख तक का गोल्ड लोन, भारतपे ने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सुविधा

अगर आपको आपातकाल स्थिति में पैसों की जरूरत है तो आप भारतपे (BharatPe) के गोल्ड लोन स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. फिनटेक फर्म BharatPe अब अपने ग्राहकों के लिए गोल्ड लोन की सुविधा लेकर आया है. BharatPe कस्टमर्स के लिए 20 लाख रुपये के Instant गोल्ड लोन का ऑफर लेकर आया है. इसके लिए कंपनी ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के साथ टाई अप किया है.



कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपने विवादों के कारण सुर्खियों में है. कंपनी के संस्थापक रहें अशनीर ग्रोवर को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके अलावा प्रवर्तन एजेंसियों कई मामलों में अशनीर ग्रोवर और कंपनी के लेनदेन की जांच की जा रही है. कंपनी ने गोल्ड लोन की सुविधा को लॉन्च करते हुए बताया कि इस सर्विस को कंपनी ने फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में शुरू किया गया. इसके बाद धीरे-धीरे इसका विस्तार करते हुए भारत के 20 शहरों में ले जाने का प्लान है. इसके साथ ही कंपनी गोल्ड लोन के जरिए 500 करोड़ रुपये का लोन बांटने की तैयारी में है.

BharatPe के द्वारा 30 मिनट में मिलेगी गोल्ड लोन की सुविधा-

BharatPe कंपनी ने यह दावा किया है कि वह  गोल्ड लोन की सुविधा को केवल 30 मिनट में ग्राहकों को दे सकती है. इसके लिए कंपनी डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर रही है. साथ ही कंपनी ने बताया कि यह गोल्ड लोन बेहद किफायती दाम पर शुरू किया गया है. केवल 4.68 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर या 0.39 प्रतिशत महीने की ब्याज दर पर ग्राहक इस लोन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

BharatPe के गोल्ड लोन की इतनी अवधि-

कंपनी ने लोन की सुविधा फिलहाल एक साल के लिए शुरू की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतपे के कार्यकारी सुहैल समीर ने बताया है कि गोल्ड लोन के द्वारा हमनें सुरक्षित लोन कैटेगरी में एंट्री की है. इस लोन के जरिए हम छोटे और MSME उद्योगों को मदद दे पाएंगे. इस लोन को पायलट बेस प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था जिसके रिजल्ट बहुत अच्छे रहे थें. इस लोन को कंपनी ने 3, 6 और 12 महीने की अवधि के लिए शुरू किया गया है.

 

 

यह भी पढ़ें- पीएफ खाते में करना है बैंक डिटेल्स को अपडेट तो फॉलो करें यह प्रोसेस

One Comment
scroll to top