Close

नजारा टेक का IPO पहले दिन हुआ चार गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों का भी अच्छा रेस्पॉन्स

IPO

ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा का आईपीओ पहले दिन चार गुना सब्सक्राइब हो गया. कंपनी का इश्यू 19 मार्च को बंद होगा. कंपनी के आईपीओ का साइज 29.20 लाख इक्विटी शेयर का है, जबकि पहले दिन 68.10 लाख शेयरों की बोली लगी है. रिटेल निवेशकों का हिस्सा 8.69 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 2.07 गुना. कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से में 85 फीसदी की बोली लगी. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए दो करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व रखे थे.
नजारा टेक. के आईपीओ की प्राइस बैंड 1100-1101 रुपये है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 583 करोड़ रुपये जुटा सकती है. इस आईपीओ में 52.9 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर और शेयरोल्डर्स बेच रहे हैं. देश की पहली ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज को एंकर निवेशकों से काफी अच्छा समर्थन मिला है. गोल्डमैन सैक्स, सिंगापुर सरकार, फिडिलिटी फंड, नोमुरा और आबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी समेत कई एंकर निवेशकों का इसे समर्थन मिला है.

कंपनी को इस आईपीओ से कोई रकम नहीं मिलेगी. इसकी पूरी रकम मौजूदा शेयरहोल्डरों को मिलेगी. इश्यू में आईआईएफएल स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड, मित्तर इंफोटेक, गुड गेम इंवेस्टमेंट ट्रस्ट, पोरुश जैन और सीडफंड-2 अपने शेयर बेचने जा रहे हैं. डीआरएचपी के अनुसार, 30 दिसंबर 2020 तक राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,294,310 शेयर या 11.51 फीसदी हिस्सेदारी थी. हालांकि झुनझुनवाला इश्यू में अपनी हिस्सेदारी का कोई शेयर नहीं बेचेंगे. विश्लेषकों ने इस आईपीओ को अच्छा करार दिया है.

कंपनी देश की पहली ऑनलाइन गेमिंग कंपनी है. स्मार्टफोन ने इसके प्रोडक्ट की मांग काफी बढ़ा दी है. कंपनी के पास इस वक्त छोटा भीम, ऑगी एंड कॉकरोचेज, कैरम क्लैश, वर्ल्ड टेबल टेनिक चैम्पियनशिप, वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप, मोटू-पतलू आदि बेहद लोकप्रिय मौजूद हैं. कंपनी का 40 फीसदी रेवेन्यू भारत, 40-41 फीसदी रेवेन्यू उत्तर अमेरिका और बाकी रेवेन्यू अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य-पूर्व और पश्चिम एशिया से आता है.

scroll to top