Close

आज भी गिरी गोल्ड की कीमत, टॉप लेवल से 11 हजार रुपये हो चुका है सस्ता

अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में बढ़त की वजह से शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि पिछले दो सेशन में इसकी कीमत बढ़ कर पिछले दो सप्ताह के टॉप पर पहुंच गई थी. ग्लोबल हालात के दबाव में घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट आई. एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर में 0.1 फीसदी की गिरावट आई और यह 44,904 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 1 फीसदी गिर कर 67,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंचा. पिछले सेशन में गोल्ड 0.3 फीसदी बढ़ गया था वहीं सिल्वर 0.7 फीसदी चढ़ा था एमसीएक्स में गोल्ड को 45200 से लेकर 45600 के बीच रेजिस्टेंस मिल सकता है वहीं 44100 रुपये पर इसमें सपोर्ट दिख रहा है.

दिल्ली बुलियन मार्केट में गुरुवार को सोना 105 रुपये बढ़कर 44,509 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया. पिछला बंद भाव 44,404 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी प्रति किलोग्राम 1,073 रुपये की तेजी के साथ 67,364 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी. पिछले दिन का बंद भाव 66,291 रुपये प्रति किलो था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 26.36 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा.

ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को गोल्ड 0.5 फीसदी गिर कर 1728.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. यह 1 मार्च के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 0.3 फीसदी गिर कर 1,728 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. दरअसल अमेरिका में दस साल के ट्रेजरी बॉन्ड का यील्ड 1.75 फीसदी ऊपर पहुंच गया. पिछले 14 महीनों में यह पहली बार हुआ है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से 2024 तक ब्याज दरों के शून्य फीसदी के करीब रखने के संकेतों के बाद यील्ड में यह बढ़ोतरी देखने को मिली है.

scroll to top