Close

राहुल गांधी से घबराई डरी हुई भाजपा अलोकतांत्रिक तरीके अपना रही -कांग्रेस

रायपुर।दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास पर नोटिस देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा जनता के पैसे की लूट के खिलाफ उठाई जा रही आवाज तथा अडानी के घोटाले से जनता का ध्यान हटाने मोदी सरकार राहुल गांधी को परेशान करने अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है ।दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के आवास पहुच कर उनसे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए वक्तव्य के आधार पर दूसरी बार नोटिस ले कर पहुच गयी ।यह मोदी सरकार की बौखलाहट को प्रदर्शित करता है। इसके पहले कांग्रेस नेता के विदेश में दिए गए भाषण को भाजपा ने गलत ढंग से प्रचारित कर मुद्दा बनाने का प्रयास किया उनको संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा अब दिल्ली पुलिस को आगे किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में 140 दिनों में 4000 किमी की यात्रा किया था इन 140 दिनों में भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यो और 2 केंद्र शाषित क्षेत्रो से गुजरी थी रोज हजारों लोग राहुल गांधी से मिलते थे 140 दिनों में लाखों लोगों ने राहुल गांधी से अपनी व्यथाकहा ,परेशानियां बताई बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी अपनी सुरक्षा की बाते भी कही बेरोजगारों किसानों जनसामान्य ने राहुल गांधी से अपनी परेशानियां बताई ।इन अनुभवों को समय समय पर राहुलगांधी ने समाचार माध्यमो के साथियों से भी साझा किया था ।यात्रा समाप्त होने के महीने भर बाद मोदी सरकार विद्वेष पूर्वक उन घटनाओं पर नोटिस भेज रही ।नोटिस भेजने का समय भी तब जब अडानी के घोटाले पर जांच के लिए 16 विपक्षी दल लामबंद हो कर जेपीसी से जांच की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार सोचती है वह इडी सीबीआई आईटी और पुलिस को आगे कर विपक्ष की आवाज को दबा लेगी अडानी के घोटाले पर पर्दा डालने में कामयाब हो जाएगी तो वह मुगालते में है कांग्रेस इन अलोकतांत्रिक हथकंडों से न डरेगी और न झुकेगी।

scroll to top