बीजापुर। मंगलवार की सुबह गंगालूर थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील कोरचोली और तोड़का के बीच जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है और मौके से एक हथियार बरामद किया गया हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबल के जवानों को कोरचोली व तोड़का के जंगलों में कंपनी नंबर 2 के कमांडर वेल्ला व गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम दिनेश व अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया। जवान मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे कोरचोली व तोड़का के बीच जंगल में पहुंचे ही थे, तभी घात लगाये नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों के हमले का जवाब देते हुए जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्यवाही की । दोनों तरफ से कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। जवानों द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग करने पर एक वर्दीधारी नक्सली का शव व एक 12 बोर की बंदूक बरामद किया गया हैं। फिलहाल घटना स्थल में अब भी सर्चिंग अभियान जारी हैं।