Close

कोरोना वायरस: मामले घटे लेकिन पिछले 24 घंटों में 40 हजार 715 नए मामले दर्ज, 199 लोगों की मौत

corona

देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 40 हजार 715 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि लगातार बढ़ रहे मामलों पर अब थोड़ा ब्रेक लगा है. इससे पहले 40 हजार से कम मामले 19 मार्च को सामने आए थे. देश में कल कोरोना से 199 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि कल 29 हजार 785 लोग ठीक भी हुए हैं. जानिए आज की ताजा स्थिति क्या है.

कुल मामले- एक करोड़ 16 लाख 86 हजार 796

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 11 लाख 81 हजार 253

कुल एक्टिव केस- तीन लाख 45 हजार 377

कुल मौत- एक लाख 60 हजार 166

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अबतक कोरोना वैक्सीन की चार करोड़ 84 लाख 94 हजार 594 डोज दी गई हैं. वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानि ICMR ने जानकारी दी है कि 22 मार्च 2021 तक पूरे देश भर में कोरोना के 23 करोड़ 54 लाख 13 हजार 233 सैंपलों की जांच की गई है. कल पूरे देश में 9 लाख 67 हजार 459 सैंपलों की जांच की गई.

राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं सात और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई, जो कि चार फरवरी से अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. यहां अब 3,934 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कि एक दिन पहले 3,618 था. वहीं संक्रमण दर लगातार तीसरे दिन भी एक प्रतिशत रही. संक्रमण के 888 नए मामले पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा हैं. शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,872 हो गई। वहीं अब तक 6.33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और संक्रमण के नए मामलों में इन राज्यों की भागीदारी 80.5 प्रतिशत है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,951 नए मामले सामने आए, जो इस साल एक दिन में सर्वाधिक संख्या है.

मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में 30,535 नए मामले सामने आए जो एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है. इसके साथ ही पंजाब में 2,644 और केरल में 1,875 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है और यह लगातार घट रही है. कुल चौदह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई.

scroll to top