Close

जलवायु परिवर्तन प्रबंधन पर समर्पित जल प्रहरी होंगे सम्मानित, अंतिम चयनित नामों का हुआ ऐलान

रायपुर । जलवायु परिवर्तन, पेयजल संकट प्रबंधन पर समर्पित जल प्रहरी समारोह में देश भर के 50 से अधिक जल संरक्षणकर्ता सम्मानित किए जाएंगे। समारेाह का आयोजन 29 मार्च, 2023 को नई दिल्ली में होगा।
समारोह में दिल्ली, बिहार, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचाल प्रदेश, जम्मू, झारखंड, पंजाब, त्रिपुरा, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना के एक-एक जल प्रहरी जहां चयनित हुए हैं वहीं हरियाणा, कर्नाटक, उत्तराखंड से दो-दो जल प्रहरियों के नाम अंतिम सूची में शामिल किए गए हैं।

जल प्रहरी समारोह का आयोजन सरकारी टेल द्वारा जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तात्वाधान में किया जा रहा है। सरकारी टेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमेया साठे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 11, राजस्थान, मध्य प्रदेश के आठ व महाराष्ट्र के 10 जल प्रहरी पूरे देश व दुनिया में अपने जल संरक्षण क्रियाकलापों के लिए सम्मानित किए जाएंगे।
जस्टिस एसएस चौहान की अध्यक्षता में कई वरिष्ठ अधिकारियेां वाली 13 सदस्यीय ज्यूरी द्वारा इस वर्ष के लिए करीबन 455 आवेदनों में से यह नाम सम्मान समारोह के लिए निधाॢरत किए गए हैं। समारोह के संयोजक अनिल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में नेशनल वाटर मिशन, यूनोप्स, सीडब्ल्यूसी जहां सहभागी हैं वहीं मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल व सांसद मनोज तिवारी, उन्मेश पाटिल आमंत्रित अतिथि हैं। जल प्रहरियों में कई स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, जिला अधिकारियों के अलावा गैर सरकारी संगठन व निजी संस्थान शामिल हैं। कार्यक्रम में नीदरलैंड, फिनलैंड, माल्टा, उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान सहित कई देशों के राजदूत भी आमंत्रित हैं।

सम्मानित होने वाले जल प्रहरियों के नाम
अजीत पोवार (आईएएस), अमित कुमार, अनिल शर्मा, अंकित कुमार अग्रवाल (आईएएस),
अंशुल गर्ग (आईएएस), अरुणा एम विश्वेश्वर, अरविन्द सिंह, आशा प्रभाकर, बविता राजपूत, ब्रतिंडी जेना, चंदन सिंह नयाल, छत्तर सिंह, दत्तू रामभाऊ धागे, दीपक गुप्ता, दीपक मीणा (आईएएस) दीपक हरि रानाडे, देवाशीष मजूमदार, देवव्रत राजकुमार, दिव्या मित्तल (आईएएस), गजेंद्र सिंह हनुमंत बाबुराव नागोराव केंद्रे, कृति शर्मा, एमवीएसएस गिरिधर, मकरंद अनासपुरे, मनीष राजपूत, मनुभाई चौधरी, पी यदु भूषण रेड्डी, पीटर अलाजेंडर, प्रसन्ना प्रभु, प्रियंका प्रताप पाटिल, राजेश पंडित, राजकुमार, राजकुमारी राजपूत, रमेश गोयल, रमेश कुमार सिंह, रवींद्र सिंघल (आईपीएस), रवींद्र कुमार मंडेर (आईएएस) रूमा पाठक, संदीपकुमार सालुंखे (आईएएस) संजय दत्ता, संजू यादव, शम्भू, शशिकांत दलवी, शिव कुमार उपाध्याय, स्नेहल डोंडे, सुमन शर्मा, उद्धव वी. भोसले, उमेश कुमार, विपिन दुबे और अभिजीत राउत (आईएएस) प्रमुख हैं

scroll to top