Close

संसद सदस्यता रद्द होने पर बोले राहुल गांधी – अडानी पर दिए मेरे भाषण से पीएम डरे हुए हैं

नेशनल न्यूज़। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद शनिवार को कहा कि वह लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं और डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी अडाणी समूह से जुड़े सवालों से ध्यान भटकाने के लिए उन पर ओबीसी समुदाय के अपमान का आरोप लगा रही है।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसके उदाहरण हम आए दिन देख रहे हैं। मैंने संसद में पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र पर हमले किए जा रहे हैं, इसके उदाहरण समय-समय पर सामने आते रहते हैं। अदाणी के रिश्ते पुराने हैं, मैं देशहित में सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि वह (भाजपा) मुझे मारें-पीटें, सदस्यता रद्द करें या जेल में डाले मुजे फर्क नहीं पड़ता।

मुझे डिस्क्वालिफाई करके डरा नहीं सकते
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मुझे डिस्क्वालिफाई करके डरा नहीं सकते, सवाल पूछता रहूंगा। मैंने संसद में यह सवाल पूछा कि अडानीजी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसी ने इन्वेस्ट किया। यह रकम किसी की। मैंने संसद में बताया कि पीएम मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है. मीडियो रिपोर्ट्स के हवाले से मैंने उन्हें सबूत भी दिए।

मोदी जी और अडानी का रिश्ता काफी पुराना
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी और अडानी का रिश्ता काफी पुराना है. जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे, तब से रिश्ता है. मैंने हवाई जहाज में बैठे उनकी फोटो भी दिखाई है. वह अपने मित्र के साथ बड़े आराम से बैठे हुए थे।

राहुल गांधी ने कहा कि अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले मुद्दे से ध्यान भटकाया गया. उसके बाद मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया।

गांधी कभी माफी नहीं मांगता… मैं सावरकर नहीं हूं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा- मुझे समर्थन देने के लिए मैं सभी विपक्षी दलों को धन्यवाद देता हूं, हम सब मिलकर काम करेंगे. उन्होंने माफी मांग के सवाल पर कहा- गांधी कभी माफी नहीं मांगता. मैं सावरकर नहीं हूं.

 

scroll to top