Close

’’महात्मा गांधाी रूरल इण्डस्ट्रीयल पार्क’’ का नवनिर्माणाधीन भवन लोकर्पित

रायपुर/राजिम (राजेन्द्र ठाकुर)। धमतरी जिला के मगरलोउ विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत भेण्डरी में छ.ग. शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बिहान योजना के अन्तर्गत महिलाओं को सशक्त किये जाने हेतु शासन द्वारा 39 लाख रूपया की लागत से नवनिर्माणाधीन ’’महात्मा गांधाी रूरल इण्डस्ट्रीयल पार्क’’ के भवन का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भेण्डरी, जनपद पंचायत मगरलोड एवं जिला प्रशासन धमतरी के तत्वाधान में ’’रीपा’’ कार्यक्रम के तहत आयोजन के अवसर पर सरपंच प्रीतराम देवांगन ने महिला स्वसहायता समूह के महिलाओं एवं लगभग 500 ग्रामीणों के लाभान्वित होने की बात कहते हुये ’’रीपा’’ कार्यक्रम के तहत आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ महिलाओं के इस योजना का लाभ लेने की बात कहते हुये सीईओ जनपद पंचायत मगरलोड के कार्य प्रणाली की भूरी-भूरी प्रशंसा की, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को श्रीमती ज्योति दीवाकर ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, डाॅ. गिरीश साहू सभापति लोक निर्माण विभाग जनपद पंचायत मगरलोड आदि ने भी की, कार्यक्रम का संचालन एवं समापन उद्बोधन पंचायत निरीक्षक भीमगज जनपद पंचायत मगरलोड ने की।

उक्त अवसर पर सरपंच प्रीतराम देवांगन जनपद अध्यक्ष ज्योति दीवाकर ठाकुर जनपद सदस्य डाॅ. गिरीश साहू, ओमकार साहू संासद प्रतिनिधि मगरलोड, सेवक राम बांधे उप सरपंच भेण्डरी, मोहन लाल साहू पूर्व उप सरपंच के अलावा ग्राम पंचायत भेण्डरी के अलग अलग महिला स्वसहायता समूह के प्रमुख क्रमंशः श्रीमती हेमलता देवांगन जय मां परमेश्वरी महिला स्वसहायता समूह, सुश्री डोमेश्वरी यादव जय मां दुर्गा महिला स्वसहायता समूह, श्रीमती तारणी साहू, श्रीमती भगवती साहू जय मां लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह, श्रीमती धनेश्वरी साहू प्रगति महिला स्वसहायता समूह सहित जनपद पंचायत मगरलोड के अधिकारी कर्मचारीओं के अनेक लोग उपस्थित थें।

scroll to top