Close

राजधानी का ये इलाका बना कोरोना का नया हॉटस्पाट, 8 इलाकों को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित

रायपुर 27 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। दुर्ग और रायपुर में तो स्थिति हर दिन बदर हो रही है। ना मरीजों का आंकड़ा कम हो रहा है और ना ही मौत का सिलसिला कम हो रहा है। इन आंकड़ों के बीच प्रदेश के कई हिस्सों को कंटेनमेंट जोन बनाकर लॉकडाउन कर दिया गया है।

रायपुर में अब तक 11 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पिछले दिनों 3 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर लॉकडाउन किया गया था, अब 8 नये कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश जिला प्रशासन ने किया है।

राजधानी में गुढ़ियारी कोरोना का बड़ा हॉट स्पाट बन गया है। पिछले दो दिनों में यहां काफी संख्या में मरीज मिले हैं, लगातार मिल रहे मरीज के बाद गुढ़ियारी के 7 इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। गढ़ियारी के दीक्षा नगर, नया तालाब, गांधी नगर, बड़ा अशोक नगर, छोटा अशोक नगर, सुखराम नगर और मुर्रा भट्ठी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहीं रायपुर के धनेली को भी कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश दिया गया है। इससे पहले अविनाश प्राइड्स और चंगोराभाठा के दो इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था।

scroll to top