Close

हेल्थकेयर प्लेटफार्म फार्मारैक खरीदने के लिए एक साथ दांव लगाएंगी सन फार्मा, कैडिला समेत बड़ी दवा कंपनियां

बिजनेस-टु-बिजनेस हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म फार्मारैक को खरीदने के लिए देश की टॉप फार्मा कंपनियों का कंसोर्टियम तैयारी में लगा है. सन फार्मा, कैडिला हेल्थकेयर, ल्यूपिन और टॉरेंट फार्मा समेत देश की दिग्गज फार्मा कंपनियों का एक कंसोर्टियम सौदे के लिए बातचीत जारी रखे हुए है. रेगुलेटरी फाइलिंग से मिली जानकारी के मुताबिक सभी कंपनियों ने मिलकर नई बनी वेंचर एबीसीडी टेक्नोलॉजी की 20 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए 40-40 करोड़ रुपये के निवेश किया है. इसमें कहा गया है कि हेल्थकेयर को डिजिटाइज करने और प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए उन्होंने यह निवेश किया है.

इस वेंचर नया नाम इंडोहेल्थ सर्विसेज रखा जाएगा जो पुणे स्थित फार्मारैक का अधिग्रहण करेगी. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म में तीन से चार हजार डिस्ट्रीब्यूटर और एक लाख रिटेलर्स जुड़े हैं. यह उन कंपनियों को टेक्नोलॉजी आधार मुहैया कराएगी जो खुद अपना बिजनेस-टु-बिजनेस ऑनलाइन मार्केटप्लेस और फिर बाद में ऑनलाइन फार्मेसी बनाना चाहती हैं. इस सौदे की जानकारी रखने वालों का कहना है कि ल्यूपिन, सन, फार्मा, टोरेंट और केडिला बिजनेस टु बिजनेस मार्केटप्लेस फार्मारैक को खरीदने जा रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इस मार्केट प्लेस में अब टाटा, रिलायंस समेत सभी ई-रिटेल कंपनियां आना चाह रही हैं.

इस सौदे की जानकारी से जुड़े एक और सूत्र ने बताया कि एबीसीडी टेक्नोलॉजी फार्मारैक में पूरी हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश में है. यह सौदा जल्द ही पूरा हो सकता है. भारत में ऑनलाइन फार्मेसी का काफी तेजी से विस्तार होता जा रहा है. कई कंपनियां पहले से ही बाजार में मौजूद हैं और कई बड़ी कंपनियां इस बाजार में उतरने की तैयारी में हैं. ऑनलाइन फार्मा स्टोर्स की बढ़ते विस्तार से अब कई निवेशक भी इसमें पैसा लगाने को तैयार हैं.

scroll to top