अहमदाबाद-IPL-2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर में एक विकेट पर 29रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और मोइन अली क्रीज पर हैं। डेवोन कॉन्वे एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। IPL में पूरे 4 साल बाद ओपनिंग सेरेमनी और 3 साल बाद टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। यानी कि टीमें 7 लीग मैच अपने घरेलू ग्राउंड और बाकी लीग मैच विपक्षी टीम के घरेलू ग्राउंड पर खेलेंगी।
