Close

US Tariffs: ट्रंप ने सभी विदेशी गाड़ियों पर 25% टैरिफ लगाने का किया एलान, 600 अरब डॉलर के आयात पर पड़ेगा असर

दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि सभी विदेशी वाहनों और ऑटो पार्ट्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। यह टैरिफ सालाना लगभग 600 अरब डॉलर के आयात पर लागू होगा। इतना ही नहीं, यह शुल्क अमेरिका में आयात होने वाले सभी कंप्यूटरों, जिनमें लैपटॉप भी शामिल हैं, पर भी लगाया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को एक फेडरल रजिस्टर नोटिस में दी गई, जिसमें टैरिफ कोड्स का विश्लेषण किया गया।



पिछले हफ्ते ट्रंप की ऑटो टैरिफ घोषणा को अपडेट करते हुए इस बार लगभग 150 अलग-अलग ऑटो पार्ट्स को टैरिफ की सूची में शामिल किया गया है। ये शुल्क 3 मई से प्रभावी होंगे, जबकि वाहन आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क 4 अप्रैल की आधी रात से लागू हो जाएगा।

किन उत्पादों पर लगेगा टैरिफ?
टैरिफ की सूची में इंजन, ट्रांसमिशन, लिथियम-आयन बैटरियां और अन्य प्रमुख ऑटो कंपोनेंट शामिल हैं। इसके अलावा, टायर, शॉक एब्जॉर्बर, स्पार्क प्लग वायर और ब्रेक होज जैसे छोटे-छोटे पुर्जों पर भी यह शुल्क लगाया जाएगा।

सबसे बड़ा सरप्राइज – कंप्यूटर भी होंगे महंगे
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस सूची में कंप्यूटरों के लिए इस्तेमाल होने वाला चार-अंकीय टैरिफ कोड भी शामिल किया गया है। अमेरिका में कंप्यूटर आयात का बहुत बड़ा बाजार है और 2024 में इसका कुल आयात 138.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

इसके अलावा, ट्रंप ने सभी अमेरिकी आयातों पर एक बेसलाइन 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का भी एलान किया है। कुछ देशों पर यह दर और भी ज्यादा होगी, ताकि गैर-टैरिफ ट्रेड बैरियर्स (यानी अन्य देशों द्वारा लगाए गए छिपे हुए व्यापारिक प्रतिबंध) का मुकाबला किया जा सके।

ऑटो टैरिफ और अन्य शुल्क अलग-अलग लागू होंगे
ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि धारा 232 राष्ट्रीय सुरक्षा शुल्क के अधीन आने वाले ऑटो और ऑटो पार्ट्स पर भी अलग से बेसलाइन या रेसिप्रोकल ट्रैरिफ नहीं लगाया जाएगा। दूसरे शब्दों में, ऑटो शुल्क उन नए रेसिप्रोकल ट्रैरिफ के साथ नहीं जुडेंगे, जो 5 अप्रैल से लागू होंगे।

और भी बढ़ सकते हैं टैरिफ
व्हाइट हाउस ने वाणिज्य विभाग को 90 दिनों के भीतर एक नई प्रक्रिया तैयार करने का निर्देश दिया है, जिससे घरेलू निर्माता यह अनुरोध कर सकें कि अन्य आयातित पुर्जों को भी टैरिफ सूची में जोड़ा जाए। यानी, भविष्य में और भी ज्यादा उत्पादों पर यह शुल्क लगाया जा सकता है।

USMCA समझौते के तहत आयात पर छूट
जो वाहन यूएस-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के नियमों के अनुसार अमेरिका में आयात किए जा रहे हैं, उन्हें कुछ छूट दी जाएगी। ऐसे वाहनों के लिए 25 प्रतिशत टैरिफ सिर्फ उस हिस्से पर लगाया जाएगा, जो अमेरिकी नहीं है।

scroll to top