Close

सरायपाली कोलता समाज आंचलिक सभा का निर्वाचन संपन्न, प्रदीप साहू अध्यक्ष व जयंत बारीक उपाध्यक्ष चुने गए

सरायपाली। बाबा विशासहे कुल कोलता समाज रायपुर संभाग का निर्वाचन प्रक्रिया अंतर्गत ग्राम सभा व शाखा सभाओं के निर्वाचन के पश्चात आंचलिक सभा का निर्वाचन संपन्न हुआ।सरायपाली आंचलिक सभा का निर्वाचन रामचंडी सामाजिक भवन झिलमिला में सम्पन्न हुआ ।सर्व प्रथम समाज की आराध्य देवी मां रामचंडी की पूजन अर्चना मंगता प्रधान पूर्व सचिव द्वारा किया गया।जिसमे सभी 10 शाखा सभा के नव निर्वाचित 50 पदाधिकारियों से पदाधिकारी चयन हेतु प्रस्ताव मंगाया गया।जिसमे सभी ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष, सहसचिव के पदों पर विचार मंथन कर पदाधिकारियों का चयन किया।जिसमें अध्यक्ष प्रदीप साहू केसराटाल ,उपाध्यक जयंत बारीक सरायपाली,सचिव भूपेन्द्र भोई तोरेसिंहा,कोषाध्यक्ष गणेश साहू चिवराकुटा,सह सचिव हिमांशु प्रधान हरदी निवासी आंचलिक सभा सरायपाली के पदाधिकारी चुने गए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदकिशीर भोई,सहायक निर्वाचन अधिकारी ललित साहू,आंचलिक निर्वाचन अधिकारी रामलाल साहू व अशोक साहू ने पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित किया।इस निर्वाचन प्रक्रिया में प्रमुख रूप से पूर्व महामंत्री गिरधारी साहू,महेश भोई ,मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष नंदलाल भोई,पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी के एस प्रधान,बलराम भोई,मंगता प्रधान,नरेंद्र साहू,सहित शाखा सभापति देवार्चन प्रधान तोरेसिहा ,गोपाल प्रधान कुसमीसरार,सुरेंद्र साहू झिलमिला, वृंदावन बारीक भोथलडीह,घुराउ नायक पुटका, पंकज साहू चारभाठा,कुलमणी बारीक बांझापाली,वृंदावन साहू रोहिना, विश्वामित्र साहू बारडोली, गोपाल साहू हरदी सहीत समस्त नवनिर्वाचित शाखा पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे। निर्वाचित आंचलिक पदाधिकारियों को समाज द्वारा गुलाल तिलक सहित माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

scroll to top