Close

छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरनाक रिकार्ड, 10 हजार के करीब मिले मरीज, 53 लोगों की मौत भी हुई

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेहद की खतरनाक हो गयी है। छत्तीसगढ़ में आज करीब 10 हजार कोरोना के नये केस मिले हैं, वहीं 53 लोगों की जान पिछले 24 घंटे में हुई है। छत्तीसगढ़ में आज से पहले इतनी ज्यादा मौतें कभी भी कोरोना से नहीं हुई है। खास बात ये है कि इनमें से अधिकांश वो लोग हैं, जो सिर्फ और सिर्फ कोरोना से पीड़ित थे। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 3.86 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं कुल एक्टिव केस अब 52445 हो गयी है। प्रदेश में 1552 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं।

रायपुर में आज रिकार्ड तोड़ 2821 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 1838 नये केस आज आये हैं। राजनांदगांव में भी रफ्तार तेज हो गयी है। राजनांदगांव में आज 940 नये मरीज मिले हैं। बालोद में 289, बेमेतरा में 276, कवर्धा में 267, धमतरी में 274, बलौदाबाजार में 242, महासमुंद में 468, बिलासपुर में 545, रायगढ़ में 189, कोरबा में 294, जांजगीर में 155, मुंगेली में 113, सरगुजा में 210, सूरजपुर में 132, जशपुर में 209, कांकेर में 210 नये मरीज मिले हैं।

मौत का आंकड़ा आज बेहद खतरनाक रहा है। राजधानी रायपुर में आज 26 लोगों की मौत हुई है, दुर्ग में 9, धमतरी में 5, राजनांदगांव में 3, गरियाबंद में 2, सरगुजा में 2 लोगों की मौत हुई हैओ। वहीं कवर्धा, बलौदाबाजार, बिलासपुर,  कोरबा और जांजगीर में 1-1 लोगों की जान गयी है।

scroll to top