Close

सीनियर सिटीजन्स वेल फेयर फोरम ने मनाया 19 वां स्थापना दिवस

रायपुर। सीनियर सिटीजन्स वेल फेयर फोरम रायपुर की साधारण सभा एवम स्थापना दिवस का कार्यक्रम आशिर्वाद भवन बैरन बाजार में आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि के रूप मे शरतचंद्र (छ ग राज्य इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के पूर्व सदस्य )तथा मनमथ शर्मा ( प्रसिद्ध समाज सेवक )इसके अतिरिक्त प्रफुल्ल खरे (चीफ इन्जीनियर सी एस ई बी सेवा निवृत्त)का आगमन हुआ ।

सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलन राष्ट्र गीत के पश्चात सभा आरंभ हुई ,अतिथियों का स्वागत फोरम के संस्थापक ,सचिव ,उपाध्यक्ष ,संयुक्त सचिव ,कार्यकारिणी सदस्यों के साथ साथ फोरम के पुरुष एवम महिला सदस्यो ने पुष्प माला पुष्प गुच्छ मोमेन्टो शाल श्री फल भेंट कर किया गया.मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि ने फोरम के 80वर्ष पूर्ण कर चुके एस के भार्गव जी(पूर्व अध्यक्ष)एवम रंगनाथन का शाल श्रीफल माला ,मोमेन्टो भेंट कर किया गया.
सचिव प्रकाश सुरावधनीवार ने स्वागत भाषण के साथ फोरम के कार्य कलाप गतिविधियों की जानकारी दी तथा लेखा जोखा संक्षिप्त जानकारी दी ,मुख्य अतिथी ,विशिष्ट अतिथि ने फोरम की गतिविधियों की प्रशंसा की तथा सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की,फोरम के संस्थापक श्री के पी सक्सेना जी ने सन 2006 से लेकर अभी तक फोरम के उतार चढ़ाव प्रगति एवम उपलब्धियों की जानकारी सभागृह मे प्रस्तुत की ।
भोजनावकाश के पश्चात दोपहर 2.30बजे से द्वितीय सत्र शुरू हुआ इसमे सचिव के प्रतिवेदन लेखा जोखा के बारे मे सदस्यो ने अपने अपने विचार सुझाव रखे और फोरम के 19वे स्थापना दिवस पर आयोजित किये जाने पर कार्यकारिणी के कार्यो की सराहना के साथ बधाई दी.फोरम की महिला उपाध्यक्ष महोदया ने भी उद्गार प्रस्तुत किये.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन राजकुमार शुक्ला,रामनिवास गुप्ता, श्रीमती किरण पिल्ले ने बखूबी सम्हाला,महिला सदस्यो श्रीमती किरण पिल्ले श्रीमती मीना वाधवा श्रीमती सरोज सैफी श्रीमती अनिता दुबे ने फिल्मी गीत पर बहुत सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया पुरूष सदस्यो ने फ़िल्मी गाने प्रस्तुत किये और इन सभी के इस उम्र में गाये गानों की तालियां बजाकर सभा मे उपस्थित सदस्यो ने हौसला अफजाई की ,सभा समाप्ति के पूर्व दिवंगत सदस्यो श्रीमती राधा ढगे, जितेन्द्र सक्सेना , आलोक परिहार,एम एम लाल , दीनानाथ वर्मा , एस एन सूदान , जान वाल्टेर , शिव कुमार अग्रवाल ,श्रीठाकुर लाल टाटिया श्री व्ही एस गुप्ता जी को मौन श्रद्धान्जली अर्पित की और सभा समाप्ति की घोषणा की गयी

scroll to top