Close

बेमेतरा : दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 1 की मौत के बाद 11 गिरफ्तार,धरा 144 लागू

बेमेतरा। बेमेतरा जिला के साजा ब्लॉक के बीरनपुर गांव में बच्चों के झगड़े ने उपजा बड़ा रूप ले लिया और दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में जमकर लाठी-डंडे, धारदार हथियार चले, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. मामला शांत कराने पहुंचे पुलिस निरीक्षक बीआर ठाकुर घायल भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.गांव में हुए उत्पात को लेकर पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, यहां पर उपद्रवियों ने वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है. हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है.

वहीं, गांव में दो पक्षों के बीच हुए तनाव को देखते हुए दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा बेमेतरा कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया. इसके बाद शांति व्यवस्था कायम करने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. फिलहाल पुलिस इस इलाके में गश्त कर रही है.

मामले को लेकर बेमेतरा के कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कहा की दो पक्षों में विवाद हुआ है, जिसे लेकर पुलिस बल की ओर से धारा 144 लगाई गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

scroll to top