Close

डाॅ श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव सिहावा विधायक के पहल पर वन विभाग ने महिलाओं को की आर्थिक सहायता

रायपुर (राजेन्द्र ठाकुर)। धमतरी जिला के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाॅ श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव के पहल पर जंगली हाथियों के उत्पात एवं हुए हमले में मृतकों के विधवाआंे को वन विभाग के अधिकारीगण उन्हें आर्थिक सहायता राशि का चेक डाॅॅ श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव के हाथों पीड़ित महिलाओं के हाथों सुपर्द किये।

मिली जानकारी के अनुसार विगत माह पूर्व मगरलोड विकासखण्ड के अलग – अलग ग्रामों के अलग – अलग महिलाओं के पति के मृत्यु जंगली हाथियों के उत्पात एवं हमले से हो गया था उक्त दौरान मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने वन विभाग के उच्चाधिकारीयांे को क्षेत्रीय विधायक डाॅ श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने उन्हें पत्र लिखकर अवगत कराया था जिन्हें मगरलोड विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोरगांव के आश्रित ग्राम चारभाटा में श्रीमती गणेशिया बाई कमार पति स्व सुखराम कमार ग्राम धिकुड़िया को पांच लाख पचहत्तर हजार रूपये एवं श्रीमती कमल बाई पति स्व. किशुन ध्रुव ग्राम साल्हेभाट विकासखण्ड मगरलोड को पांच लाख पचहत्तर हजार रूपये का चेक मृतकों के पत्नियों को सिहावा विधायक डाॅ श्रीमती लक्ष्मी धु्रव के हाथों ग्राम चारभाठा में एक कार्यक्रम के दौरान दी।

उक्त अवसर पर श्रीमती ज्योति दिवाकर ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, श्रीमती नीतु खिलावन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड, अयुब खान (बिरगुड़ी), वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण क्रमंशः एसके सुब्रागढे़ वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सिंगपुर, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वय संजय बंडलकर, डोमार सिंग साहू, प्रताप सिंग साहू (वन पाल), प्रभुराम कंवर (वन रक्षक) सहित ग्राम चारभाठा (कोरगांव) के अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थें।

 

scroll to top