नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को इलेक्शन कमीशन (EC) ने ‘राष्ट्रीय पार्टी’ का दर्जा प्रदान किया है। अन्ना हजारे आंदोलन के बाद दिल्ली में अपने पैर पसारने वाली ‘आप’ की पंजाब में भी सरकार है।
इसी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा चुनाव आयोग ने वापस ले लिया है।इसके अलावा इलेक्शन कमीशन ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से क्षेत्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया है।