Close

कांग्रेसियों के साथ सिहावा विधायक डाॅ श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव का हाथ जोड़ों पदयात्रा रैली निरन्तर जारी

0 मगरलोड विकासखण्ड के सिहावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम क्रमंशः चारभाठा, चुचरूंगपुर, बेलरदोना, दुधवारा व ग्राम शुक्लाभाठा में पहुंची कांग्रेसियों का हाथ जोड़ों पदयात्रा रैली

0 गांव-गांव में ग्रामीणों के घर – घर दस्तक देकर एवं ग्रामों जन चैपाल लगाकर कांग्रेसी केन्द्र सरकार के दमनकारी नीति एवं बढ़ते हुये मंहगाई के साथ छ.ग. सरकार द्वारा समुचे छ.ग. में लागू किये गये जनहित कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को कांग्रेस जन उन्हें अवगत करा रहे हैं

रायपुर (राजेन्द्र ठाकुर)। धमतरी जिला के सिहावा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत विकासखण्ड मगरलोड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में हाथ जोड़ो पदयात्रा मगरलोड ब्लाक के गांव में भ्रमण कर जन चैपाल लगाकर केंद्र सरकार की दमनकारी नीति पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती महंगाई को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छ.ग. शासन द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के गरीब आदिवासी मजदूर किसान बेरोजगार एवं नरवा गरवा घुरुवा बारी एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी सभी मूलभूत योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया गया ।
सभी ग्रामों में पदयात्रा के दौरान विधायक महोदय के समक्ष ग्राम वासियों ने अपनी मांगों को रखा ग्राम वासियों की मांग एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जल जीवन योजना के अधिकारियों को गांव में पानी की समस्या का त्वरित निदान करने की समझाइश दी एवं विधायक महोदय के कार्यक्रम में ग्राम की माताएं युवा साथी एवं ग्रामीण जनों ने बड़े ही जोश उत्साह के साथ पदयात्रा में अपनी सहभागिता दिखाएं , तथा चारभाटा में रंग मंच का भूमि पूजन किया गया।
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्रीमती ज्योति दिवाकर ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, श्रीमती नीतू खिलावन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड व ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी मगरलोड के सहित कांग्रेस के विभिन्न संगठन के लोगों सहित कांति कंवर, नारद साहू नवागांव (खिसोरा), बिसहत राम साहू, दानीपाल, नंदनी, कंचन, संतोष पटेल, बिशुन साहू, खिलावन साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थें।

scroll to top