Close

ममता का दावा गलत, दंगे में गिरफ्तार सभी बंगाल के

कोलकाता-तारीख- 30 मार्च, दिन- गुरुवार। देश रामनवमी मना रहा था, उसी दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा के शिबपुर में उपद्रव शुरू हो गया। हिंदू-मुस्लिम एक-दूसरे पर हमलावर थे। चार दिन बाद 2 अप्रैल को फिर बंगाल सुलगा। जगह थी हुगली जिले का रिषड़ा शहर।इन घटनाओं पर बंगाल की CM ममता बनर्जी बोलीं- ‘बंगाल के लोग कभी हिंसा नहीं करते। दंगा करने के लिए BJP बाहर से लोगों को ला रही है। क्रिमिनल्स को लाकर हिंसा करवाई जा रही है। टीवी पर भी हमने देखा है। बंदूक लेकर मीटिंग कर रहे हैं, जुलूस में डांस कर रहे हैं।’हावड़ा के शिबपुर में पुलिस ने जिन 42 लोगों को अरेस्ट किया है, वो सभी लोकल हैं। 19 साल के जिस सुमित साव का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसे बिहार के मुंगेर का बताया जा रहा है, वो भी हावड़ा के गोलाबाड़ी थाने इलाके में हलदर रोड पर रहता है।उसके दो दोस्तों अविनाश यादव और आर्यन गुप्ता को भी अरेस्ट किया गया है, वो भी हावड़ा के फकरीबागान और नंदीबागान के रहने वाले हैं।

scroll to top