Close

कोरोना से हाहाकार के बीच लोगों को 1 दिन में दी गई वैक्सीन की 40 लाख से ज्यादा डोज़, जानें टीकाकरण से जुड़ी अहम बातें

नई दिल्ली: एक तरफ भारत में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान लोगों को 40 लाख वैक्सीन की डोज दी गई, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. भारत में अब तक 10 करोड़ 85 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक भारत में लोगों को अब तक 10 करोड़ 85 लाख 33 हज़ार 85 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.

टीकाकरण अभियान 87वें दिन यानी 12 अप्रैल को एक दिन में 40 लाख 4 हज़ार 521 वैक्सीन डोज दी गई. जिसमें से 34 लाख 55 हज़ार 640 लोगों को पहली और 5 लाख 48 हज़ार 881 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई.

20,332 हेल्थकेयर और 81,711 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है.
33,759 हेल्थकेयर और 1,23,456 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है.
45 साल से ज्यादा उम्र के 21 लाख 71 हज़ार 264 लोगों को पहली डोज और 81,294 लोगों को दूसरी डोज दी गई.
60 साल से ज्यादा उम्र के 11 लाख 82 हज़ार 333 लोगों को पहली और 3 लाख 10 हज़ार 372 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है.

भारत में कोरोना टीकाकरण भी काफी तेजी से हो रहा है. अब तक 10 करोड़ 85 लाख 33 हज़ार 85 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. इनमें 90 लाख 33 हज़ार 621 हेल्थकेयर और 1 करोड़ 78 लाख 589 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 55 लाख 58 हज़ार 103 हेल्थकेयर और 49 लाख 19 हज़ार 212 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से 60 साल के उम्र के 3 करोड़ 42 लाख 18 हज़ार 175 को पहली और 7 लाख 59 हज़ार 654 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 4 करोड़ 17 लाख 12 हज़ार 654 लोगों को पहली और 22 लाख 53 हज़ार 77 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ो के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटो में 1 लाख 61 हज़ार 736 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 879 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख 89 हज़ार 453 हो गई है. जिसमें से 1 लाख 71 हज़ार 58 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश मे कुल एक्टिव केस भी बढ़कर 12 लाख 64 हज़ार 698 हो गए हैं, जोकि कुल संक्रमितों का 9.24% है.

scroll to top