Close

मैट्स यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर का आयोजन

रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर के मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन की दिशा में कदम उठाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिवर में स्वेच्छा से उत्साह के साथ विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने रक्तदान किया।



मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष परविंदर कौर ने बताया कि हमारा उद्देश्य इस शिविर के माध्यम से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करना है। इसके साथ ही विद्यार्थियों व प्राध्यापकों के रक्त समूह, थैलेसिमिया और सिकलसेल की जांच भी की गई। इस शिविर के माध्यम से रक्तदान से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से जानकारी दी गई।  मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति  गजराज पगारिया, महानिदेशक  प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ,  कुलसचिव गोकुलनंदा पंडा ने रक्तदान शिविर के आयोजन को सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन के तहत सराहनीय प्रयास बताया है.

 

यह भी पढ़ें- पिछड़ी जनजाति भुंजिया समुदाय के बच्चों को बांटे गए जूते-चप्पल

One Comment
scroll to top