Close

IPL में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले युवक को राजधानी में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आई.पी.एल. क्रिकेट मैच 2023 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वालों पर पुलिस अपनी नजरें बनाई हुई थी। इसी तारतम्य में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत शिव विहार स्थित एक मकान में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के मैच में एक व्यक्ति द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान स्थित मकान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में 1 व्यक्ति उपस्थित मिला, जिससे पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम शिव साहू निवासी डी.डी.नगर रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के आई.पी.एल. क्रिकेट में लाईन लेकर तथा आई.डी. उपलब्ध कराकर सट्टा संचालित करना स्वीकार किया गया।

 

scroll to top