, हेटमायर ने 26 बॉल पर जड़े 56 रन
अहमदाबाद-कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर की तूफानी अर्धशतकों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस पर पहली जीत दर्ज की है। टीम ने यह अति रोमांचक मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम किया। यह राजस्थान की मौजूदा सीजन की चौथी जीत है। टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। उसके नाम 8 अंक हैं, जबकि गुजरात के खाते में 6 अंक हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 178 रन के टारगेट को राजस्थान के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया। इससे पहले, गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। हेटमायर ने टीम को छक्के के साथ जिताया। उन्होंने कुल 5 छक्के जमाए।दिन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 5 विकेट से हराया।178 के जवाब में राजस्थान की शुरुआत धीमी रही। टीम ने पावरप्ले में महज 26 रन बनाने में यशस्वी जायसवाल (1 रन) और जोस बटलर (0 रन) के विकेट गंवा दिए थे। 11 ओवर के बाद स्कोरबार्ड में टीम के 62 रन ही थे और चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में संजू सैमसन और शिमोरन हेटमायर ने मैच जिताऊ पारियां खेलीं। संजू ने 32 बॉल पर 60 और हेटमायर ने 26 बॉल पर 56 रन का योगदान दिया।गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने तीन और राशिद खान ने दो विकेट लिए।इससे पहले, गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 34 बॉल पर 45, मिलर ने 30 बॉल पर 46 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28, अभिनव मनोहर ने 13 बॉल पर 27 और साई सुदर्शन ने 19 बॉल पर 20 रन बनाए। संदीप शर्मा को दो विकेट मिले।