Close

पंजाब ने राजस्थान को दिया 198 का टारगेट:बटलर 19 रन बनाकर आउट, राजस्थान 81/3

गुवाहाटी-कप्तान शिखर धवन और ओपनर प्रभसिमरन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 8वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 198 रन का टारगेट सेट किया है। जवाब में राजस्थान ने 9 ओवर में तीन विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। कप्तान संजू सैमसन और देवदत्त पड्डीकल क्रीज पर हैं।जोस बटलर 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने कैच एंड बोल्ड किया। यह उनका पहला विकेट है। एलिस से पहले अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को जीरो और यशस्वी जायसवाल को 11 रन पर आउट किया। 198 रन का टारगेट चेज करने उतरी राजस्थान ने पावर प्ले में 57 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन पवेलियन लौट गए। कप्तान संजू सैमसन ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया था। उन्होंने बटलर की जगह रविचंद्रन अश्विन को बतौर ओपनर भेजा, हालांकि अर्शदीप ने जायसवाल को आउट कर टीम को पहला झटका दिया। उसके बाद खेलने आए बटलर भी जल्दी आउट हो गए। वे जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। बरार ने सैम करेन की बॉल पर उनका कैच छोड़ा था।

scroll to top