Close

दिल्ली से लगातार 5 हार के बाद जीता हैदराबाद

दिल्ली-सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 40वें मुकाबले में दिल्ली को 9 रन से हराया। यह हैदराबाद की दिल्ली पर लगातार 5 हार के बाद पहली जीत है। टीम ने दिल्ली को उसी के होमग्राउंड में हराया। यह हैदराबाद की इस सीजन में तीसरी जीत है, जबकि दिल्ली की छठी हार है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बना दिए। 198 रन का टारगेट चेज करते हुए दिल्ली के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन ही बना सके। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद ने शुरुआत में 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से अभिषेक शर्मा ने एक एंड सभाले रखा और टीम का स्कोर 10 ओवर में 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने 36 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए। 12वें ओवर में अभिषेक के विकेट के बाद हेनरिक क्लासेन ने अब्दुल समद के साथ पार्टनरशिप की। दोनों ने 53 रन जोड़े और टीम का स्कोर 160 के पार पहुंचाया। क्लासेन आखिर तक टिके रहे, वह 53 पर नॉटआउट रहे और टीम का स्कोर 197 तक पहुंचाया। 198 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली ने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया। यहां से मिचेल मार्श और फिल सॉल्ट ने 112 रन की पार्टनरशिप कर 10 से ज्यादा के रेट से रन बनाए। लेकिन 12वें ओवर में मयंक मारकंडे ने अपनी ही बॉलिंग पर शानदार कैच लेकर सॉल्ट को पवेलियन भेज दिया। सॉल्ट के बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए, मार्श भी 14वें ओवर में आउट हुए और टीम टारगेट से 9 रन दूर रह गई।

scroll to top