Close

ड्रेनेज जाली में फंसा युवक का पैर, 2 घंटे की मशक्क्त की बाद पाइप काटकर निकाला गया पैर

रायपुर। रविवार की देर रात विधानसभा थाना क्षेत्रांतर्गत श्रीराम बिजनेस पार्क के बाहर मेन रोड पर लगे ड्रेनेज जाली में प्रदीप रजक नामक व्यक्ति का पांव फंस गया था। 2 घंटे की मशक्क्त के बाद युवक का पैर बाहर निकला गया। मिली जानकारी के अनुसार ड्रेनेज जाली में युवक का पैर फंसने की सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस एवं आम जनता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को ड्रेनेज जाली से बाहर निकालने के प्रयास करते हुए गैस कटर एवं ग्राईण्डर मशीन की मदद से ड्रेनेज जाली के पाईप को काटते हुए लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रदीप रजक को सकुशल बाहर निकाला गया।

प्रदीप रजक को ड्रेनेज़ जाली से सकुशल बाहर निकालने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. श्रीमती चंचल तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार, उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू ललिता मेहर, थाना प्रभारी विधानसभा निरीक्षक संजीव मिश्रा, थाना प्रभरी पण्डरी निरीक्षक दीपक पासवान सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही। प्रदीप रजक द्वारा रायपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।

 

scroll to top