Close

गिरावट पर खुला बाजार, निफ्टी 150 अंक टूटकर 17250 के नीचे, सेंसेक्स 57500 से फिसला

दो दिनों की लगातार तेजी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में फिर से गिरावट का रुझान नजर आ रहा है. ग्लोबल संकेत कमजोर होने से घरेलू शेयर बाजार को भी कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. आज बाजार की गैप डाउन ओपनिंग हो रही है.

कैसे खुला बाजार

आज एनएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 379 अंकों की गिरावट के साथ 57531 के स्तर पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स करीब 150 अंक टूटकर 17,242.75 पर खुला है. कल के कारोबार में सेंसेक्स 57911 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

सेक्टोरियल इंडेक्स

आज बाजार को चार प्रमुख इंडेक्स ने नीचे खींचा है और इनमें बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी और ऑटो ने खास तौर पर बाजार को नीचे खींचा है. आज बैंक निफ्टी में 409 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 36,406 पर ट्रेडिंग देखी जा रही है.

निफ्टी का क्या है हाल

आज निफ्टी की शुरुआत तो गिरावट के साथ हुई थी लेकिन बाजार खुलने के 15 मिनट बाद भी इसमें गिरावट ही देखी जा रही है. 9 बजकर 32 मिनट पर निफ्टी के 50 में से केवल 6 शेयर तेजी के साथ तो 44 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

इन शेयरों में दिख रही है गिरावट

हिंडाल्को 3.70 फीसदी नीचे है और आयशर मोटर्स 2.24 फीसदी टूटा है. एचडीएफसी लाइफ 2.10 फीसदी तो एमएंडएम 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 1.98 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है.

आज के टॉप गेनर्स ये हैं

एचसीएल टेक 2.68 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 1.93 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं और ओएनजीसी में 0.75 फीसदी की उछाल दर्ज की जा रही है. कोल इंडिया में 0.61 फीसदी और पावर ग्रिड में 0.51 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग चल रही है.

प्री-ओपन में बाजार

आज के प्री-ओपन ट्रेड में स्टॉक मार्केट को देखें तो ये 149.85 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 17,242.75 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 466.46 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के बाद 57,445.22 पर ट्रेड कर रहा था.

 

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: इन 4 राशियों पर रहेगी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा, जानें अपना आज का राशिफल

scroll to top