Close

बड़ी खबर:अतीक के बहनोई पर गिरी गाज, अखलाक अहमद को यूपी के स्वास्थ्य विभाग से किया गया निलंबित

नेशनल न्यूज़। माफिया अतीक अहमद के बाद एक से एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. उसके कई काले कारनामों की पोल अब खुलनी शुरू हुई है. जहां एक तरफ यूपी पुलिस फरार पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी है तो वहीं रिश्तेदारों पर भी कार्रवाई हो रही है. मेरठ में अतीक अहमद के बहनोई अखलाक अहमद को यूपी के स्वास्थ्य विभाग से निलंबित कर दिया गया है. उस पर उमेश पाल हत्याकांड के आरोपित गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोप है.

बता दें कि अखलाक सरकारी डॉक्टर था. उसपर अनैतिक कार्यों में लिप्त रहने का आरोप है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. डॉ. अखलाक को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था. उसपर उमेश पाल मर्डर केस में फरार शूटर्स की मदद करने का भी आरोप है. आरोप है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को शरण दिया था.

 

scroll to top