Close

CG BIG BREAKING:दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर किया हमला, आईईडी ब्लास्ट में 11 जवान हुए शहीद

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ने घात लगाकर नक्सलियों ने हमला किया। इस हमले में एक ड्राइवर समेत 11 जवान शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने आईईडी लगाया था। इस ब्लास्ट में डीआरजी के 11 जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में सुरक्षाबल के 10 जवान शहीद हो गए हैं तथा एक वाहन चालक की भी मृत्यु हुई है। गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात कर जानकारी मांगी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

 

scroll to top