Close

CG CORONA UPDATE:उच्च शिक्षा सचिव कोविड पॉजिटिव, प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 8.06 हुई प्रतिशत

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच एक आईएएस ऑफिसर के कोविड पाजिटिव आने की खबर है। उच्च शिक्षा सचिव भुवनेश यादव कोरोना संक्रमित हो गए हैं ,वे फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं । बीते 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग ने कुल 5782 सैम्पलों की जांच की। जिनमें से कुल 466 लोग कोरोना पॉजेटिव पाए गए। प्रदेश में कोरोना की औसत पॉजिटिविटी दर 8.06 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कल यानी 25 अप्रैल को इलाज के बाद 530 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड के कुल 6,660 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9,213 लोग कोविड-19 से उबरे हैं, जबकि 15 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। दैनिक पॉजीटिविटी रेट 3.52 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 5.42 प्रतिशत बताई गई है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 531,369 हो गई है।

scroll to top