Close

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 14994 नए मरीज, 216 लोगों की मौत, इन जिलों में बढ़ी संक्रमितों की संख्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में गुरुवार को 14 हजार 994 केस सामने आए हैं. जबकि 216 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 12 हजार 804 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 5 लाख 1 हजार 161 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 8 हजार 581 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 18 हजार 958 है. जबकि आज 59 हजार 436 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

 

ये भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कोविड मरीजों की मदद के लिए मेडिकल एडवाइजरी हेल्पलाइन की शुरू, की ये अपील

scroll to top